JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो ने फार्मेसी काउंसिल के रजिस्टर को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम नहीं तो वृहद आंदोलन की चेतावनी।

Spread the love

झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार समेत मनोनीत एवं इलेक्ट सदस्यों के चयन का विवाद को लेकर ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ ने आज काउंसिल गेट के समक्ष जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। काफी देरी तक धरना-प्रदर्शन में डटे रहे।

Youtube video Link

स्थानीय पुलिस थाना बरियातू दलबल के साथ पहुंचे। आंदोलनकारी ने शहिद महापुरुषों का जय घोष करते हुए धरना में चार घंटों तक डटे रहे। अंततः प्रशासन के पहल से काउंसिल मेंबर के विवादित रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार पांडे से सबों के बीच वार्ता चला। आंदोलनकारीयो के तिखे सवालों से काउंसिल निबंधक सह सचिव पीछे हटे। निबंधक प्रशांत पांडे चलती वार्ता के बीच से उठ कर निकल पड़े।


आंदोलन के नेतृत्व कर्ता देवेंद्रनाथ महतो ने काउंसिल प्रबंधक को अपना लिखित ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया और कहा राज्य के मुल वासीयों के अधिकार के लिए हमारा संगठन कटिबंध है। काउंसिल गैर सरकारी व गैर झारखंडियों के कब्जे में मनमानी तरीके से संचालित हो रही है। तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 13 अप्रैल 2025 को ही वर्तमान ओपबंधिक रजिस्ट्रार सह सचिव का कार्यकाल समाप्त हो गया है।  काउंसिल के वर्तमान इलेक्टेड मेंबर को फर्जी पत्रचार के माध्यम से चयनित कर लिया गया है।


साथ ही देवेन्द्र महतो ने वर्तमान इलेक्ट एवं मनोनीत सदस्यों के चयन प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच एवं विवादित निबंधक प्रशांत पांडे के सर्विस रिकॉर्ड को जांच करने का मांग किया।

आज के एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के दौरान देवेंद्रनाथ महतो, दमयंती मुंडा, फुलेश्वर बैठा, विनोद संवासी, सूरज कुमार साहू, लीलावती देवी, संजय महतो, सूरज सिंह, रतिया गंझू, जयंती देवी, अयुब अली, राजु चेडी, आरसद अली, सहबाज आलम, महावीर साहू आदि हजारों पदाधिकारी व जनसाधारण मोजुद रहे।

प्रशांत पांडे, रजिस्टार, झारखंड फार्मेसी कौंसिल ।

वही इस पूरे मामले पर रजिस्टार कम सेक्रेटरी झारखंड फार्मेसी कौंसिल के प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि यह गलत जगह पर आंदोलन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अगर इन्हें जाना है तो यह विभागीय मंत्री के पास जाएं उचित प्लेटफार्म पर अपनी बातों को रखें हालांकि जब इनसे पूछा गया कि आप एक माध्यम बन सकते हैं तो जवाब देते हुए बताया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और ज्ञापन को आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply