आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है ,आज झारखंड मुक्ति मोर्चा इस सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम का ऐलान भी कर दिया है। जेएमएम ने गांडेय विधानसभा सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को टिकट दिया है।
इसके साथ ही झामुमो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी का नाम ऐलान कर दिया है इस सीट के लिए झामुमो ने समीर मोहन्ति को चुनावी मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि झामुमो पहले ही चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है. लोकसभा चुनाव में भारत गठबंधन के तहत कुल 14 सीटों में से पांच सीटें झामुमो के खाते में गयी हैं. कांग्रेस को सात, राजद और सीपीआई (एमएल) को एक-एक सीट मिली है।
