झामुमो ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला फूंका, उन्हें झारखंड विरोधी बताया

Spread the love

रांची जिला झामुमो अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में शनिवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का पुतला फूंका गया. निशिकांत को झारखंड विरोधी करार दिया गया. मुस्ताक आलम ने कहा, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मौजूदा लोकसभा सत्र के दौरान भ्रामक और विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि संथाल परगना, बिहार और बंगाल के कुछ जिलों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए. उनका बयान बेहद निंदनीय है और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। जिसके विरोध में आज यहां पुतला दहन किया जा रहा है. कहा कि बीजेपी के सर्वे से उन्हें पता चल गया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं आने वाले हैं, इसलिए वे हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।


Leave a Reply