डुमरी उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं लगभग 24 राउंड की गिनती के बाद 17हजार 100वोट से झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी पूर्व शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की धर्मपत्नी ने अपने पति से भी ज्यादा वोट लाकर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल कर ली है।
24 वें राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट
जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 135480
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 118380
जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी 17100 वोट से जीत गई
बता दें कि सुबह से ही काउंटिंग के दौरान आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी से कड़े मुकाबला और कई राउंड की वोटो की गिनती में आगे पीछे के बढ़त का सिलसिला चल रहा था। जिसे देखते हुए अंततः नतीजा झामुमो के पक्ष में आया जैसे ही प्रत्याशी बेबी देवी ने जीत हासिल की वैसे ही वहां की कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर दौर उठी है।
वही आज शाम राजधानी रांची के अल्बर्टा एक्का चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया जाएगा विजय जुलूस निकाला जाएगा
वहीं शाम को jmm के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य प्रेस को भी संबोधित करेंगे।
बता दे की इंडिया गठबंधन में यह झारखंड में पहले उपचुनाव है और इसे लिटमस टेस्ट की तरह माना जा सकता है क्योंकि आने वाले कुछ महीनो में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने हैं।