
घाटशिला : उपचुनाव के नतीजों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने जोरदार बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 38,524 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया है।
हालांकि चुनाव आयोग की अधिकारिक घोषणा अभी आनी बाकी है, लेकिन उपलब्ध रुझानों और काउंटिंग के अंतिम चरण के आंकड़ों के आधार पर JMM खेमे में जीत का जश्न शुरू हो गया है।
झामुमो नेताओं ने इसे जनसमर्थन की बड़ी जीत बताया है और कहा है कि यह जनता का भरोसा है जो संगठन और उम्मीदवार दोनों के पक्ष में गया।
अधिकारी घोषणा के बाद अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे।
