केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जेएमएम का मतलब झारखंड मिटाओ मोर्चा है. दूसरा अर्थ है भूमाफिया, हत्या माफिया और खनन माफिया. झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार के दौरान 7812 हत्याएं, 7115 बलात्कार, 6932 अपहरण, 8592 दंगे, 2721 डकैती और 485 डकैती की घटनाएं हुईं। हत्या, बलात्कार और डकैती के मामले में झारखंड सबसे आगे है. वे शनिवार को धुर्वा में भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में बाल्टियों में बालू मिल रहा है. घुसपैठिये खुलेआम खेल रहे हैं. एक आदिवासी बेटी की हत्या के बाद उसे 50 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया जाता है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगर झारखंड को बचाना है तो उठो और आगे बढ़ो।
