झामुमो ने जारी किया अपना एग्जिट पोल, कहा 59 सीटों पर झामुमो व सहयोगी दलों की होगी जीत

Spread the love

झामुमो ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है.इसका नाम एग्जैक्ट पोल रखा है.इसके अनुसार, 59 सीटों पर झामुमो व सहयोगी दलों की जीत होगी.झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का दावा है कि इंडिया गठबंधन 11 जिलों में बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा. बाकी जिलों में भी जिसमें 22 सीटें हैं, वहां भी कड़ा संघर्ष और अनिर्णय की स्थिति है. उन्होंने कहा कि यह दावा मतदाताओं के रुझान के आधार पर किया गया है. उन्होंने कहा कि जितने भी एग्जिट पोल जारी हुए हैं, उनमें एक-दो को छोड़ कर सारे प्रायोजित हैं.झामुमो ने कहा कि राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, बरकट्ठा, बरही, मांडू,सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, टुंडी, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, तोरपा, खिजरी, रांची, हटिया, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लातेहार, मनिका, डालटेनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा व भवनाथपुर में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा.भाजपा ने झामुमो की प्रेसवार्ता पर पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि 23 नवंबर की शाम जब तक परिणाम नहीं आते, तब तक झामुमो ख्वाबों की दुनिया में रह सकता है. झामुमो कुछ भी दावा कर ले, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद वह हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ने की तैयारी में है

Leave a Reply