झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोबिन हेम्ब्रम और मधु कोड़ा की पार्टी में शामिल होने की तस्वीर जारी कर पूछा है कि इसमें बीजेपी कहां है? जारी तस्वीर के फ्रेम में अमर बाउरी, सीता सोरेन, मधु कोड़ा, लोबिन हेम्ब्रम, बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन, हिमंत नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट से ठीक पहले बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के जवाब में झामुमो ने पूछा कि मधु कोड़ा की तस्वीर क्यों नहीं शेयर की गयी।

यह भी लिखा था कि अब मधु कोड़ा जी सामने के रास्ते से बीजेपी मुख्यालय जायेंगे. यह अच्छी बात है। अब तक सभी पाँच। दरअसल, जेएमएम ने ट्वीट कर बीजेपी के सामने दो सवाल उठाए हैं. पहला ये कि जारी तस्वीर के फ्रेम में दिख रहे लोग दूसरी पार्टियों से बीजेपी में शामिल हुए हैं. और दूसरी बात ये कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हीं मधु कोड़ा का स्वागत कर रहे हैं जिनके कार्यकाल में बीजेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था।
