बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. गठबंधन की रणनीतियों पर मंथन जारी है और महागठबंधन खेमे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वाम दलों और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) भी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है।

झंझारपुर और कटोरिया से जेएमएम की दावेदारी पक्की:-
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, जेएमएम बिहार में 6 से 8 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. राजद और जेएमएम के बीच दो सीटों पर सहमति बन गई है, जबकि अन्य सीटों को लेकर बातचीत जारी है. यदि बाकी सीटों पर सहमति नहीं बन पाती है, तो दो सीटों पर महागठबंधन के साथ जेएमएम का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. जिन दो सीटों पर जेएमएम की दावेदारी पक्की है, वह झंझारपुर और कटोरिया सीट है. इसके अलावा पार्टी बांका सीट पर भी चुनाव लड़ने के लिए अड़ी है.
बता दें कि जेएमएम इन दोनों सीटों (झंझारपुर और कटोरिया) पर पहले भी चुनाव जीत चुका है और ये सीटें उसकी स्वाभाविक राजनीतिक पकड़ वाली मानी जाती हैं. सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.
जेएमएम के शामिल होने से महागठबंधन को सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूती मिलने की उम्मीद है, खासकर आदिवासी बहुल इलाकों में जहां जेएमएम की अच्छी पकड़ है.