जल्द पूरी होगी पारा शिक्षकों की मांग झामुमो ।

Spread the love

81 दिनों से राजभवन के समीप अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे टेट सफल सहायक अध्यापको ने हरमू मैदान से जुलूस के शक्ल में झारखण्ड मुक्ति र्मोचा के केन्द्रीय कार्यालय राँची के समक्ष पहुंचकर  एकदिवसीय घेराव किया , जिसमें 5000 टेट पास सहायक अध्यापको ने JMMकार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाए।
                 
प्रदेश संरक्षक सह सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि  इस दिपावली जैसे पावन पर्व पर भी हमे आंदोलन करना पड रहा सिर्फ और सिर्फ सरकार के हटधर्मिता के कारण …झारखंड सरकार अभी तक कोई ठोस पहल नही की है जबकि पुर्व की रघुवर सरकार वेतनमान देने के ड्राफ्टिग तक बना सार्वजनिक कर चुकि थी लेकिन यह सरकार के आने के बाद दो कदम वेतनमान मे बढके पुनः वापस हो गई और आश्वस्थ्य की सभी को एक साथ वेतनमान संभव नही है परन्तु टेट पास को जल्द वेतनमान देने के लिए बैठक होगी जो पुर्व के बैठक के मिनटस में भी उल्लेखित है अब सरकार के चार वर्ष बीतने को है परन्तु जल्द वेतनमान के लिए ठोस पहल नही करती है तो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का राज्य भर में विरोध करेंगे ।

प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार वादा कर अपने वादे से मुकर रही है। महाधिवक्ता की स्पष्ट वेतनमान की राय के साथ साथ एनसीटीई के सभी गाइड लाइन को पूरा करने के बावजूद भी बीते दा दिनों से सहायक अध्यापक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। इसके बावजूद भी सरकार टेट सफल सहायक अध्यापक के एकमात्र मांग वेतनमान पर कोई पहल नहीं कर रही है। टेट पास सहायक अध्यापकों द्वारा सरकार में शामिल JMM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं  मुख्यमंत्री जी को ध्यान आकृष्ट कराने के लिये आज का घेराव किया जा रहा है।

सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। झारखंड की माटी की सरकार लगातार सहायक अध्यापकों को  छलने का कार्य कर रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

झरीलाल महतो ने कहा कि टेट सफल सहायक अध्यापकों को जब तक वेतनमान नही मिल जाता है तब तक इस बार आंदोलन से उठने वाले नही है चाहे दुर्गा पूजा हो या दिपावली हो ! सरकार को  वेतनमान देना पड़ेगा अन्यथा उग्र आंदोलन का सामना सरकार को करना पड़ेगा। सरकार के मुखिया सह शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन बीते विधानसभा के चुनाव में विभिन्न मंचों से घोषणा की थी कि उनकी सरकार राज्य में बनती है तो तीन माह के अंदर टेट सफल सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जायेगा। झारखंड के सतापक्ष के सभी मंत्री ,विधायक ने समर्थन देते हुए कहा है कि आपलोग  का मांग जायज है तो फिर सरकार कुम्भकर्णी नींद में कयों सोयी हुई है। इसके अलावा  विद्वान महाधिवक्ता ने भी लिखित सुझाव सरकार को दिए है की टेट पास सहायक अध्यापक को सरकारी शिक्षक बनाने में कोई विधिक अड़चन नहीं है। वार्ता के क्रम में कई बार सरकार से लिखित है की टेट पास सहायक शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा। सरकार के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अहर्ता प्राप्त टेट पास सहायक अध्यापकों को आमरण अनशन के दौर से गुजरना पड़ रहा है। जिसमें कई शिक्षक बीमार भी पड़ चुके हैं। प्रतिदिन शिक्षकों की तबीयत बिगड़ रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। अब याचना नहीं रण होगा के तर्ज पर आंदोलन को उग्र किया जायेगा जो सरकार के कार्यक्रम के विरोध के रुप मे जल्द दिखाई पडेगा ।

आज प्रदेश इकाई के 10 सदस्यो के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पाण्डे जी से  सकारात्मक वार्ता हुई। विनोद पाण्डे ने स्पष्ट कहा है कि टेट पास पारा शिक्षको का वेतनमान की मांग पुरा होगा इसके लिए जल्द सरकार तक बात रखुँगा !

मौके पर प्रमोद कुमार मिथिलेश उपाध्याय, झरीलाल महतो मीना कुमारी दशरथ ठाकुर महेश मेहता संजय मेहता सिमाता घोषाल मनोज शर्मा मुख्तार अंसारी सज्जाद अंसारी नफीस अख्तर  विष्णु यादव कलीमुदीन अंसारी चुन्नु साहा इशरत प्रवीण रुखसारा बिन्दु कुमारी पुष्पा कुमारी दिपीका साहु रीना कुमारी विजय साहु छोटु कुमार सरफराज  मो ०मुस्ताक मो०हसन नफीस अंसारी घनश्याम कुमार, साह हुनैन अंसारी अरविन्द कुमार, जितेन्द्र कुमार, कालीचरण शाहदेव प्रकाश यादव कैलाश यादव युगेश साव कौशल कु दांगी कामदेव राणा ,अनिल प्रियदर्शनी विजय यादव , दिनेश लोहरा हीरालाल महतो संजय दांगी मनीष कुमार पाण्डे कमलेश यादव दिलीप यादव प्रमोद कुमार गुप्ता ललन यादव उमेश यादव किशोर यादव जयपाल तुरी गजेन्द्र गिरी संजीत प्रसाद काजिम अंसारी शभु प्रसाद साहु अनुल अंसारी जितेन्द्र यादव विनोद साहु रामलाल पासवान शशिकांत यादव इंद्रदेव यादव आशेश्वर गझु  सहित हजारो सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply