झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 2023 की परीक्षा में कुल अनारक्षित सीटों की संख्या 155 थी. इसमें से 52 सीटों पर एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों ने मेरिट के आधार पर कब्जा जमा लिया. यानी अनारक्षित सीटों का 34 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के उम्मीदावों से भर गया।
जेपीएससी 2023 में विभिन्न सेवाओं से 342 पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. 342 पदों में से सभी सेवाओं के कुल 155 पद अनारक्षित थे. बाकी 187 पद आरक्षित थे. इन आरक्षित पदों के अलावा अनारक्षित पदों में से 52 सीटें मेरिट के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से भरी गयीं।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों ने जिन 52 अनारक्षित सीटों को भरा है, उसमें सबसे ज्यादा राज्य प्रशासनिक सेवा की 34 सीटें हैं. इसी तरह आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से पुलिस सेवा की सात सीटों, शिक्षा सेवा की दो सीटें, वित्त और श्रम सेवा की तीन-तीन सीटें, कृषि सेवा की दो और प्रोबेशन सेवा की एक सीट अनारक्षित सीट भर गयी. सिर्फ जेल और उत्पाद सेवा की अनारक्षित पदों से अनारक्षित वर्ग को कोई सीट नहीं मिली।
पुलिस सेवा के अनारक्षित पदों को भरने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में रोबिन कुमार, निधि अग्रवाल, अमरदीप राज, बिपिन कुमार भास्कर, अरविंद कुमार महतो, उज्जवल कुमार और सुजीत हेम्ब्रम का नाम शामिल है. शिक्षा सेवा के अनारक्षित सीटों को भरने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में स्विटी सुमन, राकेश कुमार राम का नाम शामिल है. वित्त सेवा के अनारक्षित सीटों को भरने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में कमलेश कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार राणा राकेश कुमार वर्मा का नाम शामिल है।
श्रम सेवा के अनारक्षित सीटों के भरने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में वंदना कुमारी, विशाल कुमार अग्रवाल और रुपेंद्र प्रसाद शामिल हैं. कृषि सहकारिता सेवा अनारक्षित पदों पर आरक्षित वर्ग के राजीव रंजन और अभिषेक आनंद से सफलता दर्ज करायी है. इसी तरह प्रोबेशन सेवा में आरक्षित वर्ग उम्मीदवार निशा गोप ने सफलता पायी है।