झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिए जाने वाले गल परीक्षा को रद्द करने की घोषणा आयोग ने की है इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है मालूम हो कि आगामी 16 और 17 दिसंबर को यह परीक्षा होनी थी लेकिन परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की है
जेएसएससी में कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर पूर्व में यह कहा भी था कि 9 जिलों से सीट मैट्रिक्स नहीं होने के कारण परीक्षा लेने में दिक्कत हो रहा है एजेंसी अपना काम नहीं कर पाई है.हालांकि जेएसएससी ने परीक्षा स्थगित करने का कारण एजेंसी द्वारा परीक्षा लेने में असमर्थता बताई. परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है।
vurcazkircazpatliycaz.eGUO8y94E3fw