JSSC JE के अभ्यर्थी आंसर की जारी करवाने के लिए आज अध्यक्ष से मिले बता दें की पिछले दो वर्षो से छात्र परेशान है। छात्रों का कहना है कि ये परीक्षा 2 बार पहले ही पेपर लीक के कारण कैंसल हो चुकी है।
तीसरी बार परीक्षा में बैठने के बाद और परीक्षा के एक महीने बीतने के बाद भी आयोग अभी तक रिस्पॉन्स शीट या आंसर की जारी नही कर पाया है।

वही इस पूरे मामले पर चेयरमैन ने कहा कि एजेंसी ने ही रिस्पॉन्स शीट जारी नही किया है। इसमें आयोग कुछ नही कर सकता। एजेंसी से संपर्क करने पे वो आयोग से बात करने को कह देते है। इन सब के बीच में JSSC Junior Engineer के अभ्यर्थी परेशान हैं और कोई सुनने वाला नहीं है।