JSSC सचिव साहब सिर्फ टाल-मटोल और अस्वाशन वाली बात करते हैं- JSSC अभ्यर्थी

Spread the love

10 और 11 जून के JSSC कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन/आंदोलन के दौरान #JSSC के सचिव सुधीर गुप्ता जी से जो बात हुई थी, जिसमें कहा गया था कि झारखंड ITI प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा का Response key जून माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी, और जुलाई के प्रथम/द्वितीय सप्ताह में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिजल्ट प्रकाशित की जाएगी। लेकिन जून का अंतिम सप्ताह समाप्त होने को है, आज फिर सचिव साहब से बात हुई जिससे ये स्पस्ट हो गया कि जून के अंतिम सप्ताह कुछ नही आने वाला है, सचिव साहब सिर्फ टाल-मटोल और अस्वाशन वाली बात करते हैं, कि काम हो रहा है बहुत जल्द सब कुछ हो जाएगा।


#JSSC कैलेंडर के अनुसार ITI प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा का परीक्षाफल की संभावित तिथि अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में दिया गया है वह DV के बाद फाईनल मेरिट लिस्ट का है, इससे पहले जुलाई माह के तृतीय/अंतिम सप्ताह में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (सम्भावित) हो सकती है! लेकिन JSSC के भरोसे रहना सही नही होगा।

Leave a Reply