औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी का जल्द जारी करें रिजल्ट JSSC नहीं तो छात्र करेंगे आंदोलन।

Spread the love


औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी विज्ञापन संख्या 8/2023 नियमित एवं 9/ 2023 बैकलॉग परीक्षा में रद्द आवेदनों पर पुनः विचार नहीं करते हुए जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने के संबंध में सभी अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग नामकोम स्थित कार्यालय पहुंचे ।



जेएसएससी cits आईटीआई प्रशिक्षण के अभ्यर्थी जेएसएससी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं रिजल्ट जारी करने को लेकर कई सारे अभ्यर्थी हताश और निराश होकर लौटे।

अध्यक्ष हीरालाल साह ने आयोग और सरकार से अपील करते हुए बताया कि जेएसएससी द्वारा 360 वैसे अभ्यर्थियों को आवेदन रद्द किया है जो अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन किए हैं उनका अंतिम आवेदन स्वीकार किया गया है जो नियम के तहत सही है।

जब की जेएसएससी आयोग को पता भी नहीं था हम लोगों ने संगठन के माध्यम से दो-तीन एग्जाम में बैठे अभ्यर्थियों की जानकारी दी आयोग को बताया कि विज्ञापन जारी होने के समय यह स्पष्ट कहा गया था कि एक अभ्यर्थी एक ही परीक्षा में शामिल हो सकता है अगर एक अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन करते हैं तो अंतिम आवेदन मान्य होगा ।



अभ्यर्थी नीलकमल ने कहा की झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के परीक्षा लिए 5 महीने बीत गए लेकिन आंसर की आने के बाद आयोग के वेबसाइट में यह जानकारी दी गई थी कि जनवरी में रिजल्ट जारी कर दी जाएगी लेकिन अब तक नहीं जारी किया गया है ।

संगठन के अध्यक्ष हीरालाल शाह और नीलकमल ने बताया कि इसी महीने रिस्पांस सीट के साथ-साथ रिजल्ट भी जारी करे आयोग नहीं तो छात्र आने वाले दिनों पर उतरेंगे सड़कों पर।

Leave a Reply