
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के कई उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों के तबादले और नई नियुक्तियों को लेकर महत्वपूर्ण अनुशंसा की है। इस क्रम में मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस एम.एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है।
कॉलेजियम की इस अनुशंसा के तहत केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पटना, मेघालय, उत्तराखंड और सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों में भी बदलाव किया गया है। यह निर्णय न्यायिक प्रशासन को और अधिक प्रभावी व संतुलित बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जस्टिस एम.एस. सोनक अपने लंबे न्यायिक अनुभव, संवैधानिक मामलों में गहरी समझ और निष्पक्ष फैसलों के लिए जाने जाते हैं। उनके झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनने से राज्य की न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई अनुशंसा को अब केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां से औपचारिक अधिसूचना जारी होने के बाद इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
न्यायपालिका में यह फेरबदल देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में प्रशासनिक संतुलन और न्यायिक दक्षता को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
