झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 81 विधानसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं. इस बीच घाटशिला से उन्होंने केंद्र सरकार पर ठीक से प्रचार नहीं करने देने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुझे जगन्नाथपुर जाने से क्यों रोका जा रहा है? उसके बाद मुझे चुनाव कार्यक्रम के लिए तोरपा और लातेहार भी जाना है।

कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार की इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. दूसरे वीडियो में कल्पना सोरेन जगन्नाथपुर से फोन पर लातेहार की जनता को संबोधित करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि लातेहार समेत झारखंड की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार और बीजेपी के इशारे पर किस तरह झारखंडियों को अपमानित किया जा रहा है. झारखंड सदियों से इस शोषण और उत्पीड़न से लड़ रहा है, लेकिन अब और नहीं.