कल्पना ने हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया

Spread the love

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 81 विधानसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं. इस बीच घाटशिला से उन्होंने केंद्र सरकार पर ठीक से प्रचार नहीं करने देने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुझे जगन्नाथपुर जाने से क्यों रोका जा रहा है? उसके बाद मुझे चुनाव कार्यक्रम के लिए तोरपा और लातेहार भी जाना है।



कहा कि भाजपा व केंद्र सरकार की इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. दूसरे वीडियो में कल्पना सोरेन जगन्नाथपुर से फोन पर लातेहार की जनता को संबोधित करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि लातेहार समेत झारखंड की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार और बीजेपी के इशारे पर किस तरह झारखंडियों को अपमानित किया जा रहा है. झारखंड सदियों से इस शोषण और उत्पीड़न से लड़ रहा है, लेकिन अब और नहीं.

Leave a Reply