गांडेय विधान सभा उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Spread the love

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा उपुचनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. वह I.N.D.I.A. की संयुक्त उम्मीदवार हैं.
कल्पना सोरेन के नामांकन में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद शामिल हुए. उनके अलावा झामुमो के नेता और शिबू सोरेन के छोटे पुत्र बसंत सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस के नेता और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम एवं बन्ना गुप्ता भी हेमंत सोरेन की पत्नी के नामांकन में शामिल हुए।


नामांकन दाखिल करने से पहले कल्पना सोरेन ने झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिए. डॉ सरफराज अहमद गांडेय के पूर्व विधायक भी हैं. 1 जनवरी 2024 को सरफराज अहमद ने गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. वहीं भाजपा ने यहां दिलीप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी. 3 मई तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 6 मई को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. गांडेय विधानसभा उपचुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply