मनोज यादव को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया।

Spread the love

स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने विधानसभा की कमेटियों का गठन कर दिया है. 2024 के चुनाव के बाद विधानसभा की यह पहली कमेटी है. बरही विधायक मनोज यादव को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है. इसमें विधायक सुखराम उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, आलोक चौरसिया, अमित कुमार यादव, समीर कुमार मोहंती और जगत मांझी सदस्य होंगे. वहीं, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को महिला एवं बाल विकास समिति का सभापति बनाया गया है. झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू को प्राक्कलन समिति का सभापति बनाया गया है. वहीं, पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आंतरिक संसाधन और केंद्रीय सहायता समिति के सभापति होंगे. विधायक प्रदीप यादव को जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति का सभापति बनाया गया है. झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को एसटी- एससी अल्पसंख्यक व पिछड़ा कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह को विधायक निधि अनुश्रवण समिति।





विभिन्न समितियां व उनके सभापति निरल पूर्ति (सरकारी उपक्रम समिति), अरुप चटर्जी (सरकारी आश्वासन समिति), बसंत सोरेन (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति), उमाकांत रजक (निवेदन समिति), रामचंद्र सिंह (सदाचार समिति), डॉ नीरा यादव (पुस्तकालय विकास समिति), उदयशंकर सिंह (पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति), भूषण तिर्की (शून्यकाल समिति), राज सिन्हा (सरकारी संकल्प समिति), सुरेश पासवान (आगत प्रश्न समिति), सविता महतो (कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति), दशरथ गगराई (आवास समिति), सरयू राय (प्रत्यायुक्त समिति) और विकास कुमार मुंडा (खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता समिति

Leave a Reply