गिरिडीह के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सुरेन आज 29 अप्रैल को अपना नामांकन फॉर्म भरेंगी. नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन और इंडिया अलायंस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत कई अन्य नेता भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा की गांडेय सीट से निर्वाचित विधायक डॉ. सरफराज अहमद के 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा देने के बाद सिया सीट खाली है।
