सरना सदान मुलवासी मंच का करम मिलन समारोह अब 7 अक्टूबर को ।

Spread the love

मूसलाधार बारिश के कारण 1 अक्टूबर को अल्बर्ट एक्का चौक के सामने सरना सदान करम मिलन समारोह अब 7 अक्टूबर को आयोजित होगा शुक्रवार को करम टोली स्थित धुमकुड़िया भवन में मिडिया को सम्बोधित करते हुए बताया।

सरना सदान मुलवासी मंच के अध्यक्ष सुरज टोप्पो ने कहा की इसमे राज्य भर के सैंकड़ों एससी-एसटी और ओबीसी मुलवासी मिलकर करम मिलन समारोह मनाने का काम करेंगे ताकि राज्य में एक सकारात्मक विचार जनजन तक पहुंचे। राज्य में एक नया संदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा है आने वाले समय में इस समारोह को मेला का रूप दिया जाएगा।

इस मौके पर केद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलु मुंडा ने कहा कि समारोह के माध्यम से नागपुरी गीतकारों सम्मानित किया जाएगा सचिव कुमुद वर्मा ने कहा कि करमा आदिवासियों का नहीं है बल्कि मुलवासी समाज भी मनाते हैं सभी लोग अलग अलग मनाते हैं।

मौके पर अर्चना मिर्धा,बेबी गाड़ी, राजेश साहु,आरती बागची,मिनु सिंह, ज्योत्सना केरकेट्टा, मोहन सिंह, ,बबलु मुंडा,कुमुद वर्मा,विजेता वर्मा,अंजित लकड़ा,अंजु तिर्की शामिल थे ।

Leave a Reply