इस कार्यक्रम का अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो एवं संचालन मंच के संस्थापक कुमोद कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच उद्घाटन से हुआ मंच का उद्घाटन मुख्य पाहन जगलाल पाहन, मुख्य संरक्षक रंजीत टोप्पो, हेमंत बरला, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, अध्यक्ष सूरज टोप्पो, महिला अध्यक्ष अर्चना मिर्धा, महासचिव अजीत लाकड़ा, ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत भाषण में संस्थापक कुमोद कुमार वर्मा ने कहा कि करम मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य सरना सदान मूलवासी एक मंच में आकर करम पुजा की खुशियों को आपस में बांटे साथ-साथ मनाएं और साथ साथ निभाना और झारखंड के बाहर के लोग भी झारखंड की परंपरा रीत रिवाज संस्कृति को जाने।

मुख्य पहान जगलाल पहान ने कहा कि आदिवासी समाज जिस दिन अपने परंपरागत व्यवस्था को छोड़ता है तो उसी दिन से आदिवासीयत समाप्त हो जाता है। इस लिए अपने पूर्वजों की दी गई व्यवस्था को माने तभी आदिवासी समाज बच पाएगा। सरना सदान मूलवासी मंच के अध्यक्ष सुरज टोप्पो ने कहा कि करम मिलन समारोह के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को एक मंच पर लाना सरना सदान मूलवासी मंच का मकसद है। आने वाले वर्षों में इससे भभ्व कार्यक्रम रखी जाएगी। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज में चौतरफा हमला हो रहा है इसे बचाना हमारा कर्तव्य है।
इसी तरह के कार्यक्रम से आदिवासी समाज को जागरूक करना आदिवासी समाज के रीति रिवाज परंपरा एवं उसकी रूढ़िवादी व्यवस्था को बरकरार रखना है और आने वाले नई पीढ़ी को बताना है। इसके बाद करम टोली सरना समिति, चडरी सरना समिति, नगला टोली सरना समिति, हिंदीपीढ़ी सरना समिति, मीशिर गोंदा सरना समिति,सरना समिति हतमा,हेदलहातू सरना समिति,सरई टांड़ सरना समिति, बिरसा विकास जन कल्याण समिति, ओरमांझी सरना समिति, चडरी के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया। रांची के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से रांची महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, जेके इन्टरनेशनल के निदेशक जितेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता कुमार राजा, भाजपा नेता मुनचुन राय, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अन्ंतु तिर्की, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, रामनवमी सिंगर समिति के अध्यक्ष राकेश वर्मा, चैती दुर्गा पूजा समिति के लल्लू सिंह, जय मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष रिंकू वर्मा, बसंत चंद्रवंशी, महेंद्र वर्मा, महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह, त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति के राजेश ठाकुर रमेश गुप्ता, एवं सभी गण्यमन लोगों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न आदिवासी संगठन को भी अंगवस्त्र, बैज, बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित एवं स्वागत किया गया। इसके बाद ठेठ नागपुरी गीत संगीत एवं नित्य सीमा देवी के द्वारा किया गया और रात्रि 8:00 बजे से आधुनिक नागपुरी गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य कलाकार मनोज शहरी, पवन, पंकज, मनिका, लक्ष्मी ईगनेश,प्रीतम, आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक रंजीत टोप्पो, सरना सदान मूलवासी मंच के संस्थापक कुमोद कुमार वर्मा, अध्यक्ष सुरज टोप्पो, अनिल उरांव, अजित लकड़ा, मोहन तिर्की, पवन महतो, विक्की करमाली, अर्चना मिर्धा,अंजू तिर्की,जोतसेना केरकेट्टा,राधा हेमरोम,मिनू सिंह,मीरा गुप्ता,शीतल वर्मा, बेबी गाड़ी, आरती बगची बिना सिंह अंजू मिर्धा आदि उपस्थित थे।