कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन स्वर्णरेखा नदी तट चुटिया स्थित इक्कीशो महादेव धाम में होगा।

Spread the love

कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा आयेजित होने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन स्वर्णरेखा नदी तट चुटिया स्थित इक्कीशो महादेव धाम में दिनांक 27 नवम्बर के दिन सम्पन्न होगा। कार्तिक पूर्णिमा मेला के भव्य आयोजन को लेकर कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत की एक महती बैठक पंचायत के अध्यक्ष रविन्द्र लाल के अध्यक्षता में हुई। उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए पंचायत के महासचिव सह प्रवक्ता सन्तोष कुमार सोनी ने बताया कि, पूर्व की तरह इस बार भी पंचायत द्वारा मेला में आने वाले शिव भक्तों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में माहा भोग का वितरण किया जाएगा। झारखंड की गंगा कहे जाने वाले स्वर्णरेखा नदी का प्रदूषण से स्थानीय जनता काफी दुखी और मरमाहत भी है। सोनी ने सरकार से यह अनुरोध भी किया कि योजना बना कर यथाशिघ्र स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त कराए और स्थानीय लोगों की इस आस्था से जुड़ी इस मांग को पूरा करे।

मौके पर डॉ प्रदीप कुमार,डॉ दिलीप सोनी, रतन सोनी, लखन लाल,पंकज कुमार, उमेश कुमार सोनी, दिनेश प्रसाद, आदि अन्य पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply