राँची: पूर्व विधायक और खातियानी झारखंडी पार्टी के नेता अमित महतो को SC से जमानत मिली जमानत। SC के न्यायाधीश जस्टिस आर एस बोपन्ना और जस्टिस नरसिम्नहन की बेंच में अमित महतो की याचिका पर सुनवाई हुई। उनकी तरफ से वरीय अधिवक्ता संजीव कुमार ने बहस की। उन्हें राँची सिविल कोर्ट ने सोनाहतू सीओ के साथ मारपीट के केस में दो वर्ष को सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। हाईकोर्ट में निचली अदालत के फैसले को कम करते हुए एक वर्ष की सजा निर्धारित की थी। जिसके बाद उन्होंने सरेंडर किया था।
