खिजरी विधानसभा राजेश कच्छप शहीद रघुनाथ महतो के प्रतिमा पर शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।

Spread the love

विधायक निधि से स्वीकृत खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हाई टेंशन लोवाडीह में शहीद रघुनाथ महतो के प्रतिमा पर शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय श्री राजेश कच्छप, विधायक खिजरी विधानसभा के करकमलों द्वारा सम्पन्न की जायेगी।

उक्त कार्यक्रम में श्री केशव महतो कमलेश पूर्व विधायक सह अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी, रांची एवं श्री राकेश किरण महतो, अध्यक्ष रांची जिला कांग्रेस कमिटी, रांची एवं अन्य गणमान्य लोग की उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply