खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नामकुम प्रखण्ड के सिठियो पंचायत एवं नगड़ी प्रखंड के चेटे पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना निबंधन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेश कच्छप, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपाली भगत, प्रमुख मटुवा कच्छप, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, मुखिया रेणु बाला मिंज ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा की आज का दिन खुशियों का दिन है, उत्सव मनाने का दिवस है. हमारी सरकार राज्य की आधी आबादी नारी शक्ति को सशक्त, मजबूत, आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक महीने एक हजार मतलब साल के बारह हजार रुपया देगी यानी की हर पंचायत को 40 लाख रुपया देगी. सरकार की महाकांक्षी योजनाओं में आखरी व्यक्ति तक को लाभ मिल रहा है।
सरकार मां और बहनों को सामान सम्मान दे रही है. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपाली भगत ने कहा की सरकार की इस योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वन करने में हमारी पूरी टीम लगी हुई है और हम लोगों की यह पूरी प्रयास है की सरकार जिस उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुआत की है जिन लोगों के लिए शुरूआत किया है उन लोगों को यह लाभ पहुंच सके उसके लिए हमारी पूरी टीम दिन रात मेहनत करेगी और हर वर्ग हर समूह और आखिरी पंक्ति तक की आखिरी महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का काम करेगी। चेटे पंचायत की एक एक गांव की महिलाओं ने एक स्वर में सीएम हेमंत सोरेन और विधायक राजेश कच्छप के प्रति आभार प्रकट किया और कहा की हम ग्रामीण महिलाओं के लिए यह एक हजार रुपया छोटी छोटी चीजों में बेहद मददगार साबित होगा। उद्घाटन शिविर में नगड़ी प्रखंड प्रमुख मटुवा कच्छप, जिला परिषद पूनम देवी, चेटे पंचायत की मुखिया अनूबाला मिंज पंचायत सचिव अनिल महतो, समाज सेवी माधो कच्छप, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा पूर्ति, के. एल. सोनी, शैलेंद्र मुंडा, सुरेश मिंज, रौशन, मिंज, बजरंग महतो और दर्जनों सामाजिक अगुआ उपस्थित थे।