
रांची/नामकुम: थाईलैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड और भारत का नाम रोशन करने वाले फाइटर रितिक पनरेया को खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने सम्मानित किया। विधायक ने रितिक को शोल एवं गुलदस्ता भेंट कर उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

टाटीसिल्वे बड़ाम निवासी रितिक पनरेया ने थाईलैंड में आयोजित मुकाबलों में ईरान, कंबोडिया और थाईलैंड के फाइटर्स को नॉकआउट कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे राज्य में हर्ष का माहौल है। घर वापसी पर विधायक राजेश कच्छप ने रितिक और उनकी माता राधिका पनरेया को आमंत्रित कर सम्मानपूर्वक बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि रितिक जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी झारखंड की शान हैं और उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में रितिक UFC जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और वैश्विक स्तर पर झारखंड का नाम और ऊंचा करेंगे।
विधायक से मुलाकात के बाद रितिक की माता राधिका पनरेया ने खुशी जाहिर करते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में खिजरी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष खुदीया कच्छप, रामदेव सिंह और दिनेश चन्द्र प्रमाणिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।