अगवा अंश-अंशिका सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, DGP ने घोषित किया इनाम ।

Spread the love

रांची। राजधानी रांची से 13 दिनों से लापता मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर थाना क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया। इस सनसनीखेज अपहरण कांड में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, बच्चों के अपहरण के बाद से ही पुलिस की कई टीमें लगातार जांच में जुटी हुई थीं। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के बाद पूरे इलाके में राहत का माहौल है।

इस सफल अभियान पर Jharkhand Police की सराहना की जा रही है। झारखंड के डीजीपी ने ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कार एवं इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता थी।


पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि अपहरण के पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

वहीं, बच्चों के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और भावुक होकर राहत की सांस ली।

Leave a Reply