राजधानी रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस जन के द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई इस जनसुनवाई में यह देखी गई की किन्नर समाज के लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से रूबरू हुए।
अपनी समस्याओं को लेकर आए किन्नर समाज के अगुवा का कहना है कि हमने सरकार के समक्ष आग्रह किया है कि हमें सरकार की ओर से घोषित पेंशन एवं आवासीय जैसे मूलभूत सुविधा तत्काल प्रदान की जाए
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री किन्नरो की मूलभूत समस्याओं को सुनने के बाद कहा की सरकार की ओर से चलाए जा रहे सर्वजन पेंशन से किन्नर समाज को जोड़ा जा रहा है उसके प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया एवं उनके अन्य समस्याओं को सुनने के बाद राज्य के मुखिया से अवगत कराया जाएगा और उनकी अन्य समस्याओं को समाधान के प्रति रास्ता जल्द निकल जाएगा।
वही जब उनसे पूछा गया कि आखिर यह जनता दरबार अस्पतालों में भी लगाया जाएगा तो उनका कहना है कि अब लगातार जनता और फरियादियों के बीच में जाकर वह सभी जन समस्याओं को जानेंगे और उसका निपटारा करेंगे।