भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देश पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (JAA) ने किरण रानी नायक को चेयरमैन नियुक्त किया है. जेएए अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र, राष्ट्रीय जूनियर सीनियर एथलेटिक्स सहित सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में राज्य के एथलीटों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समिति का पुनर्गठन किया गया है। भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉमधु कांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.डी. सिंह, सचिव एस.के.पांडेय सहित संघ के पदाधिकारियों ने चयन समिति को बधाई दी। साथ ही कहा कि चयन समिति झारखंड के खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए निष्पक्ष रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी।
