केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची आएंगे. 17 मई को अमित शाह सांसद व भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रांची के चुटिया में रोड शो करेंगे. वह लोगों से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट करने की अपील भी करेंगे. वहीं, 18 मई को वे बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले श्री शाह ने झारखंड में पहले चरण और देश में चौथे चरण के चुनाव से पहले खूंटी में चुनावी रैली की थी. इधर 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचेंगे. वे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटशिला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री अब तक झारखंड में चार चुनावी सभाएं और राजधानी रांची में एक रोड शो कर चुके हैं. उनकी चुनावी सभाएं चाईबासा, पलामू, गुमला, चतरा और गिरिडीह में हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री के झारखंड दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
