जाने जमीन घोटाले में ईडी ने सीएम को कब कब किया समन।

Spread the love

सीएम हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों के दिल्ली के दौरे पर है. इसी दौरान एक खबर आ रही हैं, कि प्रवर्तन निदेशालय की ( ईडी) टीम सोमवार को ईडी की सीएम के दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन पहुंची हुई है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन 27 जनवरी को ही दिल्ली पहुंचे है. इससे पहले 25 जनवरी को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा गया था. इस पत्र में ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए. साथ ही पिछले समन के अनुसार ही उन्होंने यह लिखा था कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगा. इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था।

पहला समनः 8 अगस्त को भेजा गया और 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।

दूसरा समनः 19 अगस्त को भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।

तीसरा समनः 1 सितंबर को भेजा गया और 9 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।

चौथा समनः 17 सितंबर को भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।

पांचवा समनः 26 सितंबर को भेजा और 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश था।

छठा समनः 11 दिसंबर को भेजा गया और 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश है।

सातवां समनः 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा गया।

आठवां समनः 13 जनवरी को भेजा गया और 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय है।

20 जनवरी: जमीन घोटाले मामले में सीएम से पहली बार पूछताछ।

नौवां समनः 25 जनवरी को भेजा पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी समय दिया गया।

दसवां समन: 27 जनवरी को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय है।

और आज अब 29 जनवरी: दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम पहुंची है।

दूसरी तरफ राजधानी रांची में सीएम आवास समेत कई अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Leave a Reply