फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने देवघर परिसदन में झारखंड सरकार के उद्योग एवं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव से भेंट के क्रम में झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा सौंपे गए विभिन्न समस्याओं पर मंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उद्योग एवं श्रम विभाग द्वारा इन विषयों पर की जा रही विभागीय कार्रवाई से संबंधित सकारात्मक फीडबैक प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत रूप से यह विश्वास हुआ कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास और व्यापारिक हितों को लेकर सजग, संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।
