हजारीबाग जिले के खपरियावा निवासी स्वर्गीय कमलाकांत मिश्र के पुत्र कुणाल भारद्वाज ने हजारीबाग के भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। बता दे पीड़ित कुणाल भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है कि खाता 542 प्लॉट 1643,1659 कुल रकबा 5 एकड़ 4:30 एकड़ जो की रिंग रोड से गया है उस प्लॉट पर अवैध तरीके से गुंडों द्वारा कब्जा कराया जा रहा है और बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसकी खोखा भी बरामद किया गया है।


स्वर्गीय कमलाकांत मिश्र के पुत्र कुणाल भारद्वाज ने बताया कि उनके पिता किडनी के पेशेंट थे इलाज के अभाव में और पैसे के अभाव में उनकी मृत्यु हो गई लेकिन फिर भी विधायक प्रदीप प्रसाद ने उन्हें जमीन का पैसा नहीं दिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध करते हुए बताया कि हमें सरकार न्याय दिलाए हमें जान से मारने की भी धमकी दी जाती है मैं इकलौता पुत्र हूं हमारे छोटे बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देते हैं विधायक प्रदीप प्रसाद के गुंडो द्वारा उसे जमीन पर अवैध तरीके से नशा खुरानी होती है गुंडागर्दी होती है जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।


वही बताया गया कि दिनांक 31 दिसंबर 2010 को अकाउंट नंबर 3034 31 55 270 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एक 51 लाख का चेक दिया गया था जो आज तक क्लियर नहीं हो पाया जिसमें की विधायक प्रदीप प्रसाद का सिग्नेचर भी देखा जा सकता हैं।


वही पीड़ित कुणाल भारद्वाज ने बताया कि हमारे पास सभी कागजात और सबूत मोबाइल में इकट्ठे हैं वक्त आने पर हम उसे भी दिखा सकते हैं ।
वही पीयूष पांडे, आयुष सिंह, मोंटी पहलवान, मॉन्टि मिया पिता चांद मियां, रौनक सिंह इनके द्वारा बार-बार धमकी दी जाती है मुख्य रूप से यह उसे जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। बार-बार हमारे घर पर आकर हथियार लेकर धमकी देते हैं हमारी मां और बच्चों को मारने की धमकी देते हैं।

वही इस पूरे मामले पर जब भाजपा से हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस वक्त झारखंड से बाहर हूं हजारीबाग आने पर पूरे मामले की जानकारी दूंगा ।