केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल कुर्मी को आदिवासी बनने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान के तहत ईचागढ़ विधानसभा अंतर्ग नीमड़ी प्रखंड ग्राम जाता का दौरा किया जिसमें जाता गांव में बैठक आयोजित किया गया बैठा की अध्यक्षता जाता ग्राम के गोविंद उरांव ने की बैठक में कुर्मी को आदिवासी बनने से रोकने के लिए विचार विमर्श किया गया।

बैठक में केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि कुर्मी को किसी भी कीमत में आदिवासी बने नहीं दिया जाएगा पूरे झारखंड में केंद्रीय सरना समिति जागरूकता अभियान चला रही है बहुत जल्द कुर्मी को आदिवासी बनने से रोकने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि कुर्मी आदिवासियों का अधिकार लूटने के लिए आदिवासी बनना चाह रहे हैं कुर्मी मूर्ति पूजा करते हैं और पंडित से जन्म से लेकर मृत्यु तक पूजा पाठ करते हैं जबकि आदिवासी प्राकृतिक पूजक है जन्म से लेकर मृत्यु तक पहन के द्वारा अनेक नियम पूजा पाठ करते हैं कुर्मी हिंदू पूजा पाठ ने नियम से चलते हैं एवं हिंदू वर्ण व्यवस्था के अंतर्गत शूद्र जाति में आते हैं जबकि आदिवासी इनसे अलग है मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव बना मुंडा दीपक जायसवाल एवं इच्छागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लालू उरांव विकास उरांव जगबंधु राम संदीप उरांव अनिल कुमार उरांव दिनेश उरांव कृष्णा उरांव गोविंद उरांव एवं अन्य शामिल थे उपस्थित थे