जयराम महतों का भाषण सुनने लाखों लोग पहुंचे राँची के टाटीसिलवे

Spread the love

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) की ओर से रविवार को राजधानी रांची के टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में बदलाव संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में झारखंड की पहचान 1932 का खतियान मुद्दे को लेकर लाखों लोग युवा आंदोलनकारी जयराम महतो को सुनने के लिए जुटे थे।

बता दे कि युवा आंदोलनकारी 1932 खतियान की मांग को लेकर चर्चा में आए जयराम महतो राजधानी रांची के टाटीसिलवे में एक सभा के आयोजन में भाषण देते हुए झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में आए तमाम लोगों से अपील करता हूं कि आप बता दीजिए की यह पैसे पर लाए हुए भाड़े के लोग नहीं है यहां की जनता ने ठान लिया है कि परिवर्तन होकर रहेगा जल, जंगल, जमीन के नाम पर अब राजनीति की दुकान नहीं चलेगी। खनिज हमारा जमीन हमारा संपत्ति हमारी लेकिन नौकरी बाहरियों को यह अब यहां के युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

झारखंड झारखंडियों का रहेगा जिस तरीके से बिहार बिहारी के लिए महाराष्ट्र मराठियों के लिए गुजरात गुजरातियों के लिए बंगाल बंगालियों के लिए है उसी प्रकार अब झारखंडियों के लिए झारखंड सरकार को कानून बनाने होंगे।

सरकार ने 1932 के नाम पर ठग कर आदिवासियों से वोट लिया सरना कोड के नाम पर बीजेपी कांग्रेस और झामुमो यहां के भोली भाले आदिवासियों को मूर्ख बना रही है। स्थानीय नीति नियोजन नीति में 60:40 वाली नीति लाकर खुले तौर से बाहरियों को नौकरी में आमंत्रण भेजा जा रहा है।

जयराम महतो सभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे की सीएनटी एसपीटी एक्ट कानून की धज्जियां उड़ा कर जमीन की लूट मची हुई है झारखंड में जब हमारा जमीन ही नहीं बचेगा जंगल ही नहीं बचेगा तो हमारी संस्कृति और परंपरा क्या खाक बचेगी।

Leave a Reply