जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ED ने भेजा था नोटिस..।

Spread the love

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की है. मृतक से जुड़े लोगों का कहना है कि ईडी ने उन्हें कुछ दिन पहले जमीन घोटाला मामले में नोटिस दिया था, जिसके चलते वह काफी तनाव में थे, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली, हालांकि अभी तक आत्महत्या की असली वजह क्या है? स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है

जानकारी के मुताबिक, कृष्णकांत लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहते थे. उन्होंने आज सुबह आत्महत्या कर ली. कृष्णकांत के परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद उनके घर पर हंगामा मच गया, घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

Leave a Reply