BIT के जराटांड़ मौजा में भू-माफियाओं का ग्रामीणों के जमीन पर कब्जा।

Spread the love

राजधानी रांची के कांके अंचल के अंतर्गत रूदिया गाँव जराटांड मौजा खाता संख्या 140 के  प्लाट नम्बर 1151 से 1156 में जमीन का सादा पट्टा प्रीतम सांड लोहरा,जतरु मुंडा और महावीर उड़ाव के 7 एकड़ जमीन महावीर उरांव का रैयती जमीन बताया जाता है।

जमीन पर कार्य जारी
जमीन पर कार्य जारी




लेकिन सरकारी दस्तावेज में भी यह गैरमजरूवा जमीन में दर्ज था जिसे नवीन सिंह ने जयकुमार राम के साथ खेल कर के आत्मा राम बुधिया परिवार के नाम से करवा दिया।

ग्रामीणों के विरोध के कारण आज भी 17 एकड़ जमीन पे  बाउंड्री वॉल का काम रुका हुआ है ।

जमीन माफिया, नवीन सिंह


ग्रामीण किसी भी कीमत पर बाउंड्री वाल का काम नही होने दे रहे हैं नवीन सिंह पैसे के बल और बंदूक की नोक पर डरा धमका कर किसी भी तरह काम करवानां चाह रहा है क्योंकि इसके लिए उसने बुधिया परिवार से पैसा लिया हुआ है ।

जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो नवीन सिंह और ललन उपाध्याय ने वहां के युवकों पे रंगदारी का केस दर्ज करवा दिया । हमेशा कार्यस्थल पर बाउंसरों द्वारा धमकी दी जाती है ग्रामीणों को भी डराया धमकाया जाता है और पीटा जाता है ।


और इतना विवाद होने के बावजूद भी धड़ल्ले से काम करवा रहा है। जराटांड़ मौजा की जमीन में दलाल नवीन सिंह का खेला दिखाने के बाद प्रशासन एक्टिव तो हुआ मगर काम अभी भी जारी है ।

बाउंसर की गाड़ी




बीआईटी थाने की पुलिस ने जमीन पे पहुंच कर बुधिया परिवार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को बन्द कराया था। भुक्तभोगी स्वर्गीय जतरु मुंडा जिसकी 1 एकड़ 16 डिसमिल जमीन को दलाल नवीन सिंह ने सादा पट्टा पे लिखवा  मिलीभगत से बुधिया परिवार के नाम से जेनरल करवा दिया और जतरु मुंडा को एक रूपया तक नही दिया और बुधिया परिवार से मिले पैसों को खुद नवीन सिंह और ललन उपाध्याय नामक दलाल खुद रख लिया।


अब स्वर्गीय जतरु मुंडा की  बूढ़ी पत्नी और बेटी पैसे के लिए नवीन सिंह के घर और बुधिया के आफिस का चक्कर लगा कर थक चुकी है ।




जमीन दलाल नवीन सिंह बाऊंसर लेकर चलता है। बाउंसर के सहारे बुधिया की जमीन पर आज भी काम करवा रहा है । ऐसा बताया जा रहा कि पार्टी से करोड़ो रुपया लेकर सीओ को लाख रुपया देकर बडी राशि का कमीशन का खेल करते हैं।


यही नहीं बल्कि ED के डर से नवीन सिंह ने अपना एंड्राइड फ़ोन तक को जला दिया  ताकि सारी जमीन का खेल का सबूत नष्ट हो जाये ।


आज भी उपरोक्त जमीन के 7 एकड़ भूखंड पर बीआईटी थाना दो बार काम रुकवाने एवं भविष्य में बिना प्रशासन की अनुमति के काम नही करवाने की चेतावनी के बाद भी गेट बंद कर बाउंसर की मौजूदगी में धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है।

FIR copy

यहां पर आपको यह भी बता दें की लगभग 15 दिनों पूर्व दोनों पक्षों के द्वारा एवं बुधिया परिवारों के मैनेजर नवीन सिंह के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देने के बावजूद भी आज तक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसमें थाना की भूमिका संदेहास्पद बताई जा रही है।

इस संदर्भ में बुधिया परिवार के सदस्य संजय बुधिया ने उपायुक्त के पास लिखित आवेदन दिया था। मामले पर कार्रवाई की जाए लेकिन सूत्रों से पता चला कि उनको मैनेज करते हुए एफिडेविट देकर आवेदन वापस ले लिया गया जिसका यह प्रमाण है।

रांची जिला उपयुक्त को दिया आवेदन

Leave a Reply