ईडी के अधिकारी जमीन कारोबारी कमलेश कुमार सिंह को पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगे. पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद पांच दिन की रिमांड मंजूर कर ली. ईडी के अधिकारियों ने विशेष अदालत से उन्हें 10 दिनों की रिमांड देने का अनुरोध किया था. हाल ही में जमीन घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद उन्हें ईडी दफ्तर से ही गिरफ्तार किया गया था।

जमीन घोटाले के आरोपी कमलेश कुमार सिंह 26 जुलाई को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के रांची क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित हुए थे. लंबी पूछताछ के बाद रात में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अगले दिन 27 जुलाई को उन्हें पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया. इसके बाद उन्हें बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया