बिजली के निजीकरण की साजिश : वामदल

Spread the love

रांची में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद ज्यादा बिल आना, मीटर में विस्फोट होना आदि अनियमितताएं सामने आई है।एसी स्थिति में वामदलों ने राज्य सरकार से अपील की है कि, इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर तत्काल स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना को स्थगित करे। सोमवार को माकपा राज्य कार्यालय में वामदलों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में तय किया गया कि, त्योहारों के बाद राजधानी में एक नागरिक कंवेंशन आयोजित कर प्री पेड स्मार्ट मीटर की परियोजना को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

मौके पर भाकपा के अजय सिंह, माकपा के प्रकाश विप्लव, समीर दास, अमल आजाद, सुखनाथ लोहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply