स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों,प्रधानाध्यापकों के पारस्परिक अंतरजिला स्थानांतरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस पत्र के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन के लिए पारस्परिक स्थानांतरण के लिए दोनों पक्षों की सहमति आवश्यक है. इसके लिए यूजर मैनुअल और सहमति प्रपत्र का प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता है।
ये है आवेदन की तारीख:-
शिक्षक 19 दिसंबर 2024 से 18 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक 18 मार्च 2025 तक आवेदन का सत्यापन करेंगे
18 अप्रैल 2025 तक जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन एवं राज्य स्तरीय समिति का लॉगिन ऑनलाइन अग्रसारित किया जायेगा।
यह पत्र राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत इच्छुक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को उनके स्थानांतरण के लिए निर्देशित करता है।