जेएमएम से दो बार विधायक रह चुके पौलूस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। यह सजा एमपी-एमएलए कोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार ने बुधवार को सुनाई है।
पौलूस सुरीन झारखंड मुक्ति मोर्चा से दो बार विधायक रह चुके हैं। 11 साल पहले दोहरे हत्याकांड से जुड़े मामलों में दोषी करार दिए गए पूर्व विधायक पौलूस सुरीन।
