शिबू सोरेन और JMM से जुड़े लोकपाल के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में दी गई चुनौती,23 को सुनवाई

Spread the love

झारखंड में सत्ताधारी दल जेएमएम के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोकपाल के उस आदेश को चुनौती दे दी हैं जिसमे लोकपाल ने आय से अधिक सम्पति के मामले में सीबीआई को जाँच का आदेश दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकपाल के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए याचिका दाखिल की है.जिसपर 23 अप्रेल को सुनवाई हो सकती है. पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड प्रज्ञा सिंह बघेल के माध्यम से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।




दरअसल 22 फरवरी  को लोकपाल ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ दाखिल शिकायत पर फैसला सुनाते हुए सीबीआई को जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया था. लोकपाल ने सीबीआई को इस मामले की प्रारंभिक जांच छह महीने के अंदर पूरी करने का निर्देश दिया है. बीजेपी के गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने 2020 में लोकपाल के समक्ष शिकायतवाद दर्ज करायी थी. गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने राज्यसभा सांसद व झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था.

Leave a Reply