राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के तीसरे सोमवारी को प्रातः 04:06 से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। बाबा नगरी में शिवभक्तों की गूंज से कुमैठा तक रुटलाईन गुंजायमान है और लाखों कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे है।हर जगह कांवरियों का जत्था कतारबद्ध होकर धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है और वे निरंतर आगे बढ़ते हुए बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने को आतुर दिख रहे हैं।
