महालक्ष्मी सुजुकी की छठी वर्षगांठ में उपहारों की बौछार

Spread the love

सुजकी टू व्हीलर के प्रीमियम डीलर हरमू रोड स्थित महालक्ष्मी सुजुकी अपनी छठी वर्षगांठ धुमधाम से मना रही है । मौके पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर सुदीप्ता चक्रवर्ती ने ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुजुकी ने पूरे विश्व में आधुनिक टेक्नॉलोजी के बदौलत टू व्हीलर के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है ।  संचालक देवराज कच्छप, अमित अग्रवाल, निखिल गोयल, निलेश गोयल,आशीष अग्रवाल ने कहा कि इन छह वर्षो में रांची  के हर वर्ग ने अपना भरपुर प्यार महालक्ष्मी सुजुकी को दिया है ।


प्रबंधक ने बताया कि यहां मात्र दस मिनट में ही 750 रु के डाउनपेमेंट पर फाइनेंस एवं एक्सचेंज फैसिलिटी उपलब्ध है । वर्षगांठ के इस महीने पर प्रत्येक ग्राहक को निश्चित उपहार के साथ साथ लक्की ड्रा में सुजुकी के तरफ से 2.5 लाख रुपए तक की बाईक,  आई फोन, होम थिएटर , ग्रैंड प्राइज में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स दिया जा रहा है । साथ ही महालक्ष्मी सुजुकी के तरफ से हर गाड़ी की खरीद पर निश्चित उपहार चांदी का सिक्का एवं स्क्रैच करने पर टीवी, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, एवं अन्य उपहार भी दिये जा रहे है ।

Leave a Reply