संकट मोचन हनुमान मंदिर के संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी बाबा और प्रदेश महामंत्री स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने धार्मिक न्यास बोर्ड के नए कमिटी का विरोध किया है।

स्वामी दिव्यानंद जी महाराज
पहाड़ी मंदिर और संकट मोचन मंदिर में धार्मिक न्यास बोर्ड के दखल अंदाजी पर रांची के मेनरोड स्थित संकट मोचन मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, महामंडलेश्वर त्यागी बाबा प्रदेश महामंत्री स्वामी दिव्यानंद जी महाराज मौजूद रहे। महामंडलेश्वर त्यागी बाबा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की पहले कोई कमिटी नही थी, 1974 से मैं सेवा कर रहा हूं 1987 में गुरु जी का शरीर छूटने के बाद से मैं मंदिर का संचालन कर रहा हूं। फिर किस कमिटी को भंग करके नया कमिटी का गठन किया गया ।
महामंडलेश्वर त्यागी बाबा ने बताया कि मंदिर में चाहे कोरोना हो या 10 जून को पथराव सरकार के कोई भी लोग देखने तक नही आए थे। मंदिर समाज का है ,मंदिर को सरकार अपना नियंत्रण में लेना चाह रही है जो की गलत है जिस प्रकार अन्य धर्म के धर्म स्थल को स्वतंत्रता प्राप्त है उसी प्रकार भारत के सभी मंदिर मठ को आजादी मिलनी चाहिए ये सरकार का रवैया सनातन के प्रति ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को हम आपलोग के माध्यम से सूचित करना चाहते है की इस प्रकार का सनातन के प्रति रवैया ठीक नही है ,सरकार को सनातनी को बार बार तंग नही करना चाहिए कुछ लोग सनातन को मिटाने का सडयंत्र कर रहे है उनके खिलाफ कारवाई के बजाय मंदिर और सनातन संस्कृति के प्रति अघात सरकार कर रही है।
इस मौके पर महामंडलेश्वर सूर्य नारायण त्यागी प्रदेश अध्यक्ष साधु संत समाज एवं स्वामी दिव्यानंद जी महाराज प्रदेश महामंत्री साधु संत समाज एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत सुरक्षा मिशन , संत सिरोमणी दास , हिंदु जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत सिंह, महावीर मंडल के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ,महामंत्री मुनचुन राय , पुजारी श्याम नंद पाण्डेय, अभिषेक पाठक समाज सेवी अमृत रमण, अमित कुमार, निशांत यादव तथा सैकड़ों लोग शामिल थे जिन्होंने इस धार्मिक न्यास समिति के प्रति विरोध जताया है।