झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रांची सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने महुआ माजी को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब रांची सीट पर महुआ माजी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सीपी सिंह से होगा. यहां आपको बता दें कि डॉ. महुआ माजी वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। वह झारखंड से पहली महिला राज्यसभा सदस्य बन गई हैं।
इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात अपनी पहली सूची जारी कर दी थी. इस सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम हैं. हेमंत सोरेन बरहेट से, कल्पना सोरेन गांडेय से, बसंत सोरेन दुमका से और बेबी देवी डुमरी से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा 31 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. आपको बता दें कि जेएमएम ने 81 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने अपनी पहली सूची में 35 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. वहीं, रांची विधानसभा समेत पांच सीटों पर अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी थी. जिसमें से अब पार्टी ने रांची सीट पर महुआ माजी को मैदान में उतारा है