
मांडर :मांडर थाना क्षेत्र के बाजारटड़ के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मोना बस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस चल रही थी तभी बैटरी बॉक्स के पास से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग फैल गई।
बस में सवार यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर निकल गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया।