रांची के तुपुदाना में शैली ट्रेडर्स पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, नशे के कफ सिरप सप्लाई नेटवर्क का खुलासा ।

Spread the love

रांची।हटिया के तुपुदाना इलाके में मंगलवार को रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शैली ट्रेडर्स के गोदाम पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि शैली ट्रेडर्स के मालिक भोला जायसवाल और शुभम जायसवाल हैं। आरोप है कि यह फर्म नशे में इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप की अवैध बिक्री और आपूर्ति में संलिप्त थी।


सूत्रों के अनुसार, तुपुदाना स्थित इसी गोदाम से झारखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों में नशे के कफ सिरप की सप्लाई की जाती थी। लंबे समय से इस अवैध नेटवर्क के सक्रिय रहने की चर्चा थी, जिस पर अब जाकर कार्रवाई हुई है।


इस मामले में झारखंड पुलिस की सीआईडी की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि करीब एक वर्ष तक शैली ट्रेडर्स के मालिकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके पीछे कथित सांठगांठ और डील की बातें सामने आ रही हैं।


सूत्र बताते हैं कि इस पूरे प्रकरण में यमाजाकि व्हिस्की और एक व्यक्ति राजेश का नाम सामने आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि राजेश ने ही सीआईडी के एक अधिकारी से शुभम जायसवाल की मुलाकात कराई थी, जिसके बाद कथित तौर पर बड़ी डील हुई। यह भी कहा जा रहा है कि यमाजाकि व्हिस्की—जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है—को गिफ्ट के रूप में लिया गया। हालांकि, इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।


उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बरवाडीह इलाके के एक गोदाम में भी छापेमारी की थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि नशे के कफ सिरप का यह नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply