5वें स्थान पर रही मलेशिया, थाईलैंड को दी 1-0 से मात ।

Spread the love

रांची: शनिवार को शहर में आयोजित झारखंड वूमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 5वें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0 से मात दिया। मैच में मलेशिया ने जीत के साथ विदाई ली और 5वें स्थान पर रही। थाइलैंड मैच में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। इस मुकाबले का एक मात्र गोल मुकाबले के पहले मिनट में आया। मलेशिया की नूरमाइजातुल सयाफी ने, पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर 1-0 की लीड ली, जो मुकाबले की समाप्ति तक रही।

Leave a Reply